Delhi Police Raids At Web Portal Office: दिल्ली के एक निजी वेब पोर्टल न्यूज क्लिक के 30 ठिकानों पर मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) को सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की. यह रेड अभी भी जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल न्यूजक्लिक की फंडिंग की जांच कर रही है. इस वेब पोर्टल पर चीन से पैसा लेकर उसका एजेंडा चलाने का आरोप है.


ऐसा बताया जा रहा है कि निजी वेब पोर्टल पर चीनी नागरिक नेविल रॉय सिंघम से 38 करोड़ रुपये लेने का आरोप है. यह पैसा लेकर वह भारत में News item के जरिये चीनी प्रोपोगेंडा फैलाना चाहते हैं. इनसे जुड़े ठिकानों पर रेड के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस, लेपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किए और हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया है. 






यूएपीए के तहत केस भी दर्ज
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस न्यूज पोर्टल में काम करने वाले पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस इस कार्रवाई को लेकर मंगलवार दोपहर तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक जानकारी साझा करेगी. न्यूज़क्लिक के परंजॉय गुहा ठाकुरता को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ देखा गया है.


रेड पर क्या बोले बीजेपी नेता?
दिल्ली पुलिस की न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर हुई छापेमारी पर बीजेपी नेता दुष्यन्त कुमार गौतम ने कहा, 'न्यूज़क्लिक और इन जैसे कोई भी संस्थान जो देश विरोधी काम करेंगे उन पर ऐसे ही कार्रवाई होगी. चीन हमारे देश को बढ़ते हुए देखना पसंद नहीं करता इसलिए अनेक राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर देश पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहा है लेकिन देश बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. ऐसी संस्थाओं को कुचला जाएगा'


क्या बोली कांग्रेस?
न्यूज क्लिक के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने कहा,' PM मोदी डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं. खासतौर से उन लोगों से जो उनकी विफलताओं पर, उनकी नाकामियों पर उनसे सवाल पूछते हैं. वो विपक्ष के नेता हों या फिर पत्रकार, सच बोलने वालों को प्रताड़ित किया जाएगा. आज फिर से पत्रकारों पर छापेमारी इसी बात का प्रमाण है.'


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'डर गए हैं सचिन पायलट, अब दम नहीं रहा', चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल का बड़ा हमला