नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं भेजने के बाद दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने के लिए अपने सभी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की है.
दिल्ली पुलिस ने रात के 10 बजे के बाद ट्विटर पर दिल्ली यातायात पुलिस और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने कर्मियों को बधाई दी है.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट में लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाया है.’’ एक बार फिर से सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’’
गौरतलब है गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना ना होने पाए.