नई दिल्ली: 21 सितंबर को होने वाले मुहर्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिन-जिन रास्तों से ताज़िया निकलेगा वहां आपको ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ सकता है. इसलिए जहां से ताजिया का जुलूस निकलेगा उन रास्तों से बचने की कोशिश करें.

बता दें कि पहला ताज़िया सुबह 9 बजे पुरानी दिल्ली के मटिया महल चौक, पहाड़ गंज ब्रिज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चेलामस्फोर्ड रोड, कनाट प्लेस, पार्लिमेंट स्ट्रीट रोड, रेड क्रॉस रोड, रायसीना रोड, विजय चौक, तुगलक रोड, अरबिंदो मार्ग, जोर बाग़ होते हुए निकलेगा और शाम 6 बजे के करीब कर्बला पहुंचेगा.

वहीं दूसरा ताज़िया उत्तरी दिल्ली के पहाड़ी धीरज से दोपहर 1 बजे निकलेगा और बड़ा टूटी होते हुए जाएगा. तीसरा ताज़िया निज़ामुद्दीन ओखला, महरौली होते हुए कर्बला जाएगा.

क्या राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा के अनुभव पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए?

चौथा ताज़िया का जुलूस सुबह 9 बजे जामा मस्जिद, कश्मीरी गेट, छोटा बाजार, बड़ा बाजार होते हुए हुए शाम 4 बजे पंजा शरीफ तक जाएगा. हो सके तो इन रास्तों से बचें नहीं तो दिल्ली वासियों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.