नई दिल्ली: किसान आंदोलन के चलते राजधानी दिल्ली के कई बॉर्डर सील है. सैकड़ों की संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. ऐसे में कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में घटना तापमान भी इन पुलिसकर्मियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. उसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए काढ़े के साथ-साथ गुड़ चना और कुछ खास इंतजाम किए हैं. जिससे कि 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात सर्द रातों में इन पुलिसकर्मियों को कोरोना के साथ-साथ ठंड की चपेट से भी बचाया जा सके.
अंगीठी, पगोडा टेंट पुलिसकर्मियों के लिए लगाए गए
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में राते बेहद सर्द है. ऐसे में ठंड से बचना बेहद जरूरी हो जाता है. इसी के चलते बॉर्डर पर हीटर और अंगूठी का इंतजाम किया गया है. साथ ही बड़े बड़े पगोडा टेंट इन पुलिसकर्मियों के लिए लगाये गए है. थोड़े थोड़े अंतराल के बाद ही पुलिस कर्मियों को चाय, नाश्ता दिया जा रहा है. इतना ही नही सैनिटाइजर और मास्क भी पुलिसकर्मियों को बांटे जा रहे हैं.
सिंघु बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे दो पुलिस अधिकारी हो गए हैं कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में सिंघु बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जो कि फिलहाल क्वारंटीन हैं. ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों को पूरी सावधानी बरतने की भी हिदायत दी गई है. इसी के चलते कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं, जिससे कोरोना और कपकपाती इस ठंड से इन पुलिसकर्मियों को बचाया जा सके.