Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा सोमवार (19 सितंबर) को एक बार फिर जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ करेगी. जैकलिन सुबह करीब 11.30 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू के आफिस पहुंचेगी. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले के सिलसिले में बुधवार (14 सितंबर) को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं थी. श्रीलंका की नागरिक फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं थी.


इससे पहले अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से बुधवार को करीब 8 घंटे पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान परेशान और असहज नजर आई थीं. पुलिस ने उनसे 50 से ज्यादा सवाल पूछे. दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और फैशन डिजाइनर लीपाक्षी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है. पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री के साथ पिंकी ईरानी थीं. ईरानी ने ही फर्नांडीज का चंद्रशेखर से परिचय कराया था.
  
इन अभिनेत्रियों से ईडी कर रही पूछताछ 


इस महीने के शुरुआत में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में 6-7 घंटे तक पूछताछ की थी. उनका बयान दर्ज किया था. बता दें कि नोरा से पहले भी पूछताछ की गई थी. इन अभिनेत्रियों से सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा पूछताछ कर रही है. 


पूरा मामला ठगी का समझिए


बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों समेत कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं. ईडी (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के मनी मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामज़द किया है. ईडी के अनुसार, नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez ) ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और कई तोहफे लिए थे.


यह भी पढ़ेंः 


बदल गया है 'परदेस' में गंगा के मंगेतर का पूरा लुक, वायरल तस्वीर देख फटी रह जाएंगी आंखें


पत्नी की आलोचना पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आलिया से जलते हैं लोग