Youtuber Dhruv Rathee AI Video: यूट्यूबर ध्रुव राठी का विवादों के साथ गहरा नाता है. ध्रुव राठी एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. इस बार उन पर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. हरियाणा के रहने वाले ध्रुव राठी ने 'द राइज ऑफ सिख' टाइटल से यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें सिखों के गुरु को AI की मदद से बनाए गए वीडियो में दिखाया गया है, जिसके बाद ध्रुव राठी के इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश दिख रहा है.
पंजाब में ध्रुव राठी के इस वीडियो का भारी विरोध हो रहा है. सिख समुदाय के लोगों ने इसे सिख धर्मगुरु का अपमान बताया है. वहीं, इस वीडियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है. वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले को लेकर एक लंबा पोस्ट शेयर कर इसकी निंदा की है.
सिरसा ने अपनी पोस्ट में कहा, 'मैं ध्रुव राठी की हाल ही पोस्ट किए गए AI जेनरेटेड वीडियो सिख योद्धा जिसने मुगलों को डरा दिया की निंदा करता हूं. यह वीडियो न सिर्फ तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि यह सिख इतिहास और सिखों की भावनाओं को घोर अपमान भी करता है. साहस और दिव्यता के अवतार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को एक रोते हुए बच्चे के रूप में दिखाना सिख धर्म की मूल भावना का अपमान है, जो निडरता, लचीलापन और चढ़दी कला का प्रतीक है.'
सिख अपने पवित्र इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा: सिरसा
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने पोस्ट में आगे कहा, 'DSGMC ने ध्रुव राठी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और बार-बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अपराधों के लिए उसके यूट्यूब अकाउंट की समीक्षा करने की मांग भी की है. दिल्ली पुलिस को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कामों के लिए धारा 295ए के तहत ध्रुव राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. सिख समुदाय कांग्रेस के एक पिट्ठु से अपने पवित्र इतिहास के साथ छेड़छाड़ को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.'