Delhi EOW Arrests Two Builders: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Delhi Police EOW) ने 3000 से ज्यादा लोगों को ग्रेटर नोएडा की प्रस्तावित टाउनशिप में कमर्शियल यूनिट्स व रेजिडेंशल फ्लैट्स के सपने दिखा कर 543 करोड़ रुपये की ठगी (Greater Noida Builder Scam) करने के आरोपी बिल्डरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी कंपनी के निदेशक हैं. आरोपियों के नाम मॉडल टाउन निवासी आशीष गुप्ता व करोल बाग निवासी कपिल कुमार हैं. अदालत ने दोनों को भगोड़ा घोषित करार दिया था. दोनों एएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (AMR infrastructure Ltd) के डायरेक्टर थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.  

ईओडब्ल्यू की जॉइंट सीपी छाया शर्मा ने बताया कि दिल्ली के पूठकलां निवासी सूर्या सोलंकी ने 2015 में धोखाधड़ी और ठगी की शिकायत की थी. शिकायतकर्ता के अनुसार एएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशकों ने लोगों को ग्रेटर नोएडा स्थित आईटी प्रोजेक्ट के यूनिट्स में निवेश के लिए प्रेरित किया था.

3000 से ज्यादा लोगों से की ठगी

सूर्या सोलंकी और उनके परिजनों ने साल 2006 से 2009 के बीच 93.12 लाख रुपये का निवेश किया. इस निवेश के बदले 12 प्रतिशत रिटर्न देने का वादा किया गया था. लेकिन आरोपियों ने 3000 से ज्यादा लोगों से 543 करोड़ रुपये एकत्र किए और प्रोजेक्ट को अधर में छोड़ फरार हो गए. किसी को न तो फ्लैट अलॉट किये न ही कोई कमर्शियल यूनिट. 

अदालत ने दोनों को किया था भगोड़ा घोषित 

पुलिस ने जांच के दौरान कंपनी के बैंक खातों की जांच की और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) से दस्तावेज जुटाए. ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार आरोपी अपराध करने के समय कंपनी के शेयर होल्डर और निदेशक थे. केस दर्ज होने के बाद से दोनों फरार थे. अदालत ने दोनों को भगोड़ा घोषित किया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इनकी याचिका खारिज कर दी. जिसके बाद दोनों ही आरोपियों ने अदालत के समक्ष सरेंडर किया और पुलिस ने बुधवार को इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें- 

Cruise Drugs Case: नौकरी पर लटकी तलवार! आर्यन को मिली क्लीनचिट के बाद समीर वानखेड़े के साथ अब क्या होगा? 

Bengali Actress Suicide: दो हफ्ते में तीन बंगाली अभिनेत्रियों ने एक ही तरह से की आत्महत्या, क्या तीनों की मौत के बीच है कोई लिंक?