नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते इन मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दी है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 1209 लोगों के चालान किए. जिनमें से 1203 चालान मास्क ना पहनने तो वहीं, 6 चालान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर काटे गए.
5 लाख से ज्यादा चालान काट चुकी है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस कोरोना को लेकर शुरू से चालान काट रही है. अब तक दिल्ली पुलिस 5 लाख 78 हजार 324 लोगों के कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कर चुकी है. जिनमें से 5 लाख 36 हजार 256 मास्क वायलेशन के चालान है. वहीं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन न करने के 38 हजार 631 चालान किए गए हैं.
दिल्लीवासियो को मास्क भी बाट रही है पुलिस
दिल्ली पुलिस की टीम कोरोना नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के ना सिर्फ चालान काट रही है, बल्कि जिन लोगों के पास मास्क नहीं होता, उन्हें मास्क भी दे रही है. इसी कड़ी में मास्क न पहनकर घूमने वाले लोगों को 4 लाख 29 हजार 829 मास्क भी बाट चुकी है दिल्ली पुलिस. कोरोना की इस जंग को अगर जीतना है तो आम जनता को खुद भागीदारी करनी होगी. क्योंकि सिर्फ दिल्ली पुलिस और सरकार की सख्ती और कोशिश से इस कोरोना की लड़ाई को नहीं जीता जा सकता. जरूरत है हर शख्स को अपनी जिम्मेदारी को समझने और पहचानने. तभी कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीत जा सकता है.
महाराष्ट्र में पहली बार आए कोरोना के 47 हजार से अधिक नए केस, CM ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत