Delhi Police Blocks Twitter Handles: सिख समुदाय के खिलाफ मॉर्फ वीडियो वायरल (Morphed Viral Video) कर देश का सौहार्द बिगाड़ने की साजिश में पाकिस्तान (Pakistan) का कनेक्शन सामने आया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में खुलासा हुआ है कि जिस सर्वर का इस्तेमाल किया गया है, वह पाकिस्तान का है. पुलिस जांच में 46 ट्विटर (Twitter) हैंडल सामने आए हैं, जिनके माध्यम से ये मॉर्फ वीडियो वायरल किया गया था और इन सभी को पाकिस्तान के सर्वर के माध्यम से संचालित किया गया. इन सभी अकाउंट को ब्लॉक करवा दिया गया है.
स्पेशल सेल के आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि जांच के दौरान मालूम हुआ कि ये सभी 46 ट्विटर हैंडल अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच बनाए गए. ये सभी हैंडल एक ही ब्राउज़र multilogin.com से इस्तेमाल किये गए. ये ब्राउज़र मिमिक ब्राउज़र और स्टेल्थफॉक्स ब्राउज़र भी उपलब्ध करवाता है, जिसमे प्राइवेट सेशन और मल्टी सेशन की सुविधा होती है. तकनीकी जांच में खुलासा हुआ कि ये सभी हैंडल पाकिस्तान से चलाए जा रहे थे.
पाकिस्तान से चलाए जा रहे थे ये 46 ट्विटर हैंडल
1. @Geetloveee 2. @JKjassii 3. @jaspree99850531 4. @kaur_shifali 5. @JananAnjali 6. @qk_neelams 7. @Sushmita78kaur 8. @KaurAleena1 9. @Manahil52763470 10. @azzykhan1986 11. @nurpursingh786 12. @sherriiijaniii 13. @Ruba51466979 14. @SeeejalKaur 15. @Gurjeet88858577 16. @The_cute_laiba 17. @yes_tina_here 18. @Manahil52763470 19. @Dilreetkaur174 20. @Jasmeen20571445 21. @HansaMirza 22. @diyaaaakhan 23. @muskanishereee24. @Arooj90666756 25. @armangujjarg 26. @shahid123115185 27. @AyatFat22809518 28. @zzzaynab001 29. @Sushmita78kaur 30. @KaurAleena1 31. @SeeejalKaur 32. @minahil_anwar7 33. @JasleemG 34. @AmaalKaur 35. @HansaMirza 36. @heyanjaliii 37. @suspended_19 38. @keerat506 39. @mydearraiha 40. @mennu__ 41. @Simrankaur0507 42. @diyaaaakhan 43. @sukhveermanj 44. @mukh_prit 45. @BipashaBaso 46. @shahid123115185
शुक्रवार को दर्ज की गई थी एफआईआर
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की साइबर यूनिट (आईएफएसओ) ने सोशल मीडिया पर प्रचारित की जा रही पोस्ट को लेकर मामला दर्ज किया था. पुलिस का कहना था कि 9 दिसंबर 2021 को आयोजित हुई एक कैबिनेट मीटिंग (जो देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की मौत के बाद हुई थी) का वीडियो कई न्यूज़ पोर्टल पर जारी किया गया. लेकिन किसी ने दुष्प्रचार करते हुए आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसमें नया वॉइस ओवर डाल दिया.
क्या है उस वीडियो में?
आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि उस फर्जी वीडियो को तैयार करने वालों ने वीडियो के माध्यम से ये संदेश देने का प्रयास किया कि ये मीटिंग सिख समुदाय के खिलाफ की गई थी. उस वीडियो में जो आवाज आ रही है, उसमें जो बात कही जा रही है वह सिख समुदाय के खिलाफ है. लेकिन ऐसी किसी भी मीटिंग में कोई चर्चा नहीं की गयी थी. इस तरह के दुषप्रचार प्रसार के लिए आईपीसी की धारा 153a के तहत मामला बनता है. पुलिस ने इस बाबत शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की थी.
इन दो ट्विटर हैंडल की जानकारी दी पुलिस ने
पुलिस का कहना है कि शुरुआत में जिन ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को प्रसारित किया गया, वे @simrankaur0507 और @eshalkaur1 थे. पुलिस जांच में कई और ट्विटर हैंडल सामने आए हैं.
Punjab New DGP: वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, Siddharth Chattopadhyaya की लेंगे जगह