नई दिल्ली: दिल्ली में बाप-बेटे के बीच खूनी रिश्ते को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में एक कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपने ही पिता की बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या कर दी. आरोपी बेटे का नाम विक्की उर्फ बलवान है. पुलिस के मुताबिक विकी ने शराब के नशे में झगड़ा होने के बाद  वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने एक के बाद एक अपने पिता मनोहर के पेट में चाकू से कई वार किए और फिर खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया. 

शराबी बेटे ने मांगे पैसे, पिता ने देने से किया इनकार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक विक्की शराब पीने का आदी था और काम नहीं करता था. कुछ समय पहले ही विक्की की मां की मौत भी हो गई थी. रविवार को उसने अपने पिता से पैसे मांगे लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया. पिता के इनकार से विक्की को गुस्सा आ गया. उसने गुस्से में रखे चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. चाकू के ताबड़तोड़ वार से घायल मनोहर को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कलयुगी बेटा ने चाकू से वार कर पिता की ली जान

घटना के बाद मामले में पुलिस ने तुरंत दो टीमें बनाकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन जिस तरीके से एक बेटे ने अपने ही बाप की बेरहमी से हत्या की है, उससे कहीं ना कहीं खूनी रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया है.

महाराष्ट्र में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी गई कोविड वैक्सीन, देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला राज्य बना महाराष्ट्र

कोरोना विस्फोट: एक दिन में आए रिकॉर्ड 1.53 लाख नए केस, 6 महीने बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत