नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के यहां अरविंद केजरीवाल का धरना छठे दिन भी जारी है. इस बीच चार राज्यों के मुख्यमंत्री थोड़ी देर में केजरीवाल के घर पर पहुंचने वाले हैं. इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और केरल के सीएम पिनाराई विजयन शामिल हैं. ये पहले केजरीवाल के घर उनके परिवार से मिलने आएंगे फिर एलजी हाउस जाएंगे. आम आदमी पार्टी का कहना है कि ममता बनर्जी को उपराज्यपाल आवास पर केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.
वहीं आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी पर निशाना साधा. सिसोदिया ने एक ट्वीट में बैजल को ईद की बधाई दी और कहा, "हम राजभवन में पिछले पांच दिनों से बैठे हुए हैं. ईद मिलन के मौके पर तो हमें मिलने के लिए बुलाइए." सिसोदिया ने कहा, "मैं चार दिनों से उपवास पर हूं. होली, दिवाली और ईद के मौके पर लोग अपने दुश्मनों को भी बधाई देते हैं."
बैजल ने इसके पहले दिल्ली की जनता को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार भाईचारगी को मजबूत करता है और सांप्रदायिक सद्भाव, एकता और शांति के संबंधों को गहरा बनाता है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के चलते दिल्ली में एक तरह से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. आप नेता उप राज्यपाल से आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का आदेश देने की मांग कर रहे हैं.