नई दिल्ली: देशभर में लगातार पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. राजनीतिक पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर बढ़ते दामों को लेकर हमलावर हैं. अब पेट्रोल-डीजल के दामों पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल हरियाणा और यूपी में दिल्ली से सस्ता डीजल-पेट्रोल मिलने की वजह से दिल्ली में बिक्री घट गई है और इसी बात से नाराज होकर पेट्रोल पंप के मालिकों ने आज हड़ताल बुलाई थी. इस हड़ताल की वजह से आज दिल्ली में 400 पेट्रोल पंप बंद रहे. निजी पेट्रोल पंप की हड़ताल के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,''पिछले चार सालों में पेट्रोल पर अनाप -शनाप टैक्स मोदी जी ने लगाया है, हमने नहीं लगाया. मोदी जी टैक्स कम करें और जनता को राहत दें. हम मांग करते हैं की पेट्रोल डीज़ल को GST के दायरे में लाया जाए. केंद्र सरकार पेट्रोल डीज़ल को GST में क्यों नहीं ला रही? बीजेपी वाले दिल्ली वालों को तंग करना बंद करें, ये दिन दहाड़े गुंडागर्दी बंद करें."
केजरीवाल के इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनकी तुलना रावण से कर दी. उन्होंने कहा, "केजरीवाल के अंदर रावण वाली प्रवृत्ति है. वह खुद तो मरेंगे ही दूसरों को भी अपने साथ मारेंगे." बता दें कि दिल्ली में तेल पर वैट कम नहीं करने की वजह से पेट्रोल की बिक्री 20 फीसदी घटी है जबकि डीजल की बिक्री 30 फीसदी घट गई है. केंद्र ने 4 सितंबर को पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया था, जिससे कीमत 2.50 रुपये तक कम हुई थी लेकिन दिल्ली में ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. चूंकि मामला सीधे-सीधे जनता की जेब से जुड़ा है इसलिए कोई भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है.