Delhi New CM Rekha Gupta: बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है. उनका जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना में हुआ था. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य रह चुकी हैं. उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज से शुरू हुई. साल 1992 में यह वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में शामिल हुईं.
बीजेपी में कई पदों पर रह चुकी हैं रेखा गुप्ता
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने साल 1994-95 में दौलत राम कॉलेज के सचिव और बाद में 1995-96 में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के सचिव के रूप में काम किया. इसके बाद वह 1996-97 में वह DUSU की अध्यक्ष बनीं. 2003-2004 तक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दिल्ली के सचिव के रूप में कर चुकी हैं. 2007 और 2012 में उन्हें उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड-54) के पार्षद के रूप में चना गया था. नगर पार्षद बनने के बाद उन्हें 2007-2009 तक महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
पहली बार की विधायक बनीं सीएम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में रेखा गुप्ता पहली बार विधायक (शालीमार बाग से) चुनी गई हैं. इससे पहले वह 2015 में दिल्ली विधानसभा में उतरी थीं, लेकिन आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी ने उन्हें 10 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इसके बाद साल 2020 में भी उन्हें बंदना कुमारी ने 3440 वोटों से हराया था. रेखा गुप्ता अपने राजनीतिक करियर के दौरान लगातार आम जनता से जुड़ी रहीं और इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर रेखा गुप्ता ने कहा था, "सच्चाई जनता के सामने आ गई कि वे (अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया) स्वार्थी हैं. जनता के हित में उन्होंने कुभ भी नहीं किया. वे वास्तव में दिल्ली के लिए आपदा थे और लोगों ने यह बात समझ ली.
ये भी पढ़ें : Rekha Gupta Net Worth: 5 करोड़ की प्रॉपर्टी, डेढ़ लाख नकद... जानिए दिल्ली की नई CM सीएम रेखा गुप्ता के पास कितनी है संपत्ति