दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार कर बनाए गए नजफगढ़-ढांसा बस स्टैण्ड और त्रिलोकपुरी में पिंक लाइन गलियारे के एक छोटे से खंड का छह अगस्त को उद्घाटन किया जाएगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि केंद्रीय आवासीय और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन दो खंड़ों का शुभारंभ करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन समारोह छह अगस्त को सुबह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जबकि यात्री सेवा दोनों खंड़ों पर उसी दिन दोपहर तीन बजे से शुरू होगी. 



390 किलोमीटर लंबा नेटवर्क
करीब एक किलोमीटर लंबे नजफगढ़-ढांसा बस स्टैण्ड खंड के जरिए मेट्रो को नजफगढ़ के अंदरुनी क्षेत्रों तक ले जाएगा. मयूर विहार पॉकेट 1 और त्रिलोकपुरी संजय लेक स्टेशनों के बीच करीब 289 मीटर लंबा त्रिलोकपुरी खंड 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन से पूरी तरह जुड़ जाएगा. इसके अलावा यह खंड आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार आईएसबीटी, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन में बाजारों, आईएनए और लाजपत नगर को जोड़ेगा. पिंक लाइन पर 38 मेट्रो स्टेशन हैं. इन खंडों के खुलने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 390 किलोमीटर लंबा हो जाएगा, जिसमें 286 स्टेशन होंगे.


उदघाटन समारोह में केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद 
डीएमआरसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ग्रे लाइन मेट्रो का नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड लाइन 6 अगस्त को खुल जाएगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे. डीएमआरसी ने ढासा बस स्टैंड के पास अंडरग्राउंड इंटीग्रेटेड पार्किग भी बनाया है. अब ग्रे लाइन पूरी तरह से मयूर विहार पॉकेट-1 और संजय लेक स्टेशन तक पूरी तरह से जुड़ जाएगा. डीएमआरसी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली में स्थित त्रिलोकपुरी का कुछ हिस्सा मेट्रो के लिए पिछले कई सालों से बाधा उत्पन्न कर रहा था. अब इस बाधा को खत्म कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


August 2021: कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन से लेकर कजरी तीज का पर्व, देखें अगस्त के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Bank Holidays in August 2021: अगस्त में छुट्टियों की भरमार, बैंकों में पड़ेंगी कुल 15 छुट्टियां, देखिए पूरी लिस्ट