MCD Results 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआत में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती दिख रही थी. इसके बाद बीजेपी आप को टक्कर देते हुए आगे निकल गई थी, लेकिन फिर से अब आप ने बढ़त बना ली है. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी के संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली की बात करें तो यहां उलटफेर का रुझान चल रहा है. यहां आप अभी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 

Continues below advertisement

नई दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 25 वार्ड हैं. यहां आप 17 सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस का यहां भी सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं, एक सीट अन्य के पाले में है. यह आकंड़ा लगातार बदलता नजर आ रहा है. 

मतगणना के लिए कुल 42 केंद्र 

Continues below advertisement

बता दें कि दिल्ली चुनाव आयोग (Delhi Election Commission) ने मतगणना के लिए कुल 42 केंद्र बनाए हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, तो वहीं बीजेपी भी उसे कड़ी टक्कर दे रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रुझानों में मुकाबला टाई हो गया है.

खबर पर अपडेट जारी है...