नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले इस कदर तेजी से बढ़ रहे हैं कि ये भारी चिंता का विषय बन गया है. इसके चलते कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें दिल्ली में मिनी लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की गई है.

केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव-केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा है कि जरूरत पड़ने पर बाजारों में लॉकडाउन करने की मंजूरी दें. अगर संक्रमण प्रसार में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली सरकार को लॉकडाउन की अनुमति दी जाए जिससे कोविड-19 के फैलाव को रोका जा सके.

शादियों में फिर से 50 लोगों का नियम किया जाए दिल्ली में जब कोरोना की स्थिति में सुधार आ रहा था तो उस समय शादियों में लोगों की संख्या को 50 से बढ़ाकर 200 कर दिया था लेकिन दिल्ली सरकार ने अब एलजी को जो प्रस्ताव भेजा है उसमें फिर से इस संख्या को 50 करने की बात कही गई है.

दिल्ली में लगातार दोनों दिन 99 मौतें दिल्ली में लगातार दो दिन से कोरोना से मौत का आंकड़ा 99 रहा है. कल दिल्ली करीब 7000 केस फिर सामने आए और ये स्थिति भयावह होती जा रही है क्योंकि दिल्ली सरकार अस्पतालों में कोविड पेशेंट्स के लिए बेड की कमी की बात स्वीकार कर चुकी है. हालांकि केंद्र से 750 आईसीयू बेड उपलब्ध कराने की बात कही है और उम्मीद है कि इनके बाद यहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मदद मिल पाएगी

ये भी पढ़ें

DU PG Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से शुरू होंगे पीजी कोर्सेस में एडमिशन, देखें डिटेल्स