नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक कुल 5734 केस सामने आ चुके हैं. इसमें 5095 एक्टिव केस यानी वो मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा 472 लोग इस संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके हैं वहीं इस संक्रमण से अब तक देश में कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को भारत में कुल मामले 5194 थे. जिसमें 4643 एक्टिव मरीज थे. इसमें 402 लोगों संक्रमण से ठीक हो चुके थे जबकि 149 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी पिछले 24 घंटे में भारत में कुल नए 539 मामले सामने आए, जिसमें एक्टिव मरीज 452 है. वहीं पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में इस संक्रमण से 35 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी.
हर दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यही वजह है की दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने कुछ जिलों में सख्त कदम उठाए हैं और लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया है. वहीं बुधवार को पीएम के साथ राजनीतिक दल की बैठक में कई राजनीतिक दलों ने भी लॉकडाउन के फैसले को आगे बढ़ाने की बात कही. फिलहाल लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
JPSC रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी