नई दिल्ली: दिल्ली में एलजी हाउस में चले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने पर जमकर राजनीति हुई. बीजेपी ने जहां इसका विरोध करते हुए केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके घर पर जवाबी धरना शुरू कर दिया तो वहीं कांग्रेस ने इसे सियासी ड्रामा करार देते हुए केजरीवाल को अवसरवादी बता दिया. दिल्ली में फिलहाल राजनीति स्थिर है लेकिन नौ दिन के सियासी संकट में सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली की जनता को हुई. दिल्ली की जनता का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया. इस सर्वे में दिल्ली जनता से केजरीवाल के धरने, सरकार के कामकाज को लेकर सवाल पूछे गए. इसके साथ ही सबसे अहम सवाल कि दिल्ली में आज चुनाव हों तो कौन जीतेगा?
पहला सवाल: केजरीवाल सरकार का कामकाज कैसा है ? इस सवाल के जवाब में आए आंकड़े दिल्ली सरकार को थोड़ी राहत दे सकते हैं. जवाब में 37% लोगों की राय है कि बहुत अच्छा, वहीं 30% लोग दिल्ली सरकार के काम को अच्छा मानते हैं. वहीं 32% लोग ऐसे हैं जिनके मुताबिक दिल्ली सरकार का कामकाज खराब है.
दूसरा सवाल: क्या केजरीवाल सरकार को मोदी काम नहीं करने दे रहे हैं? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते रहे हैं कि उनकी सरकार दिल्ली के लिए काम करना चाहती है लेकिन केंद्र सरकार उनके काम में रोड़े अटकाती है. सर्वे में दिल्ली की 50% जनता अरविंद केजरीवाल के आरोप से सहमत नजर आ रही है, उसका मानना है कि पीएम मोदी केजरीवाल सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं. वहीं 43% लोग इस बात से सहमत नजर नहीं आए, 7 प्रतिशत लोगों के मुताबिक कुछ कह नहीं सकते.
तीसरा सवाल: एलजी विवाद में कांग्रेस को केजरीवाल का साथ देना चाहिए था? इस सवाल के जवाब में 45% लोगों ने कहा कि हां, कांग्रेस को एलजी विवाद में केजरीवाल का साथ देना चाहिए था वहीं 48 प्रतिशत ने इससे इनकार कर दिया. सात प्रतिशत लोगों के मुताबिक कुछ कह नहीं सकते. इसका मतलब है कि एलजी हाउस में धरने को लेकर जनता केजरीवाल से खुश नहीं है.
चौथा सवाल: आज दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए तो कौन जीतेगा? सर्वे के सबसे अहम सवाल आज चुनाव हों तो कौन जीतेगा ? इसके जवाब में 39% लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी एक फिर दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होगी. वहीं 38% लोगों का मानना है कि बीजेपी केजरीवाल से सत्ता छीनने में कामयाब हो जाएगी. सिर्फ 13% लोगों का मानना है कि कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में वापसी करेगी. सर्वे के आंकड़ों की माने तो इस बार केजरीवाल को दिल्ली में बीजेपी से बेहद कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
पांचवां सवाल: लोकसभा में किस पार्टी को वोट देंगे? लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर दिल्ली की जनता एक फिर बीजेपी पर भरोसा जताती नजर आ रही है. सर्वे में शामिल 40% लोगों ने कहा कि बीजेपी को वोट देंगे वहीं 25% लोगों ने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को वोट देने की बात कही. 24 प्रतिशत लोग कांग्रेस के पक्ष में खड़े दिखाई दिए. सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. बता दें कि साल 2014 के चुनाव में बीजेपी दिल्ली सभी सात सीटों पर कब्जा जमाया था.
दिल्ली का मूड सर्वे से जुड़ी जरूरी सूचना एलजी के साथ चल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के विवाद के बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने दिल्ली में त्वरित सर्वे किया है. इसमें दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 1168 लोगों की राय ली गई है.