दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने कई अहम गिरफ्तारियां की हैं. दिल्ली पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमें एक शख्स पिस्तौल लहराता नजर आ रहा था, उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे एक बड़ी गिरफ्तारी के तौर पर देखा जा रहा है. इसी मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तमाम अहम सवालों का जवाब दिया.
पिस्तौल लहराने वाला गिरफ्तारस्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि, शनिवार का जो दुर्भाग्यपूर्ण दंगा है उसमें तमाम अपराधियों के लिप्त होने की बात सामने आई है. साक्ष्यों के आधार पर अब तक का सबसे महत्वपूर्ण अपराधी सोनू शेख उर्फ यूनुस उर्फ इमाम माना जाएगा. इसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो नीले कुर्ते में दिखाई दे रहा था और हाथ में पिस्तौल थी. इसकी पहचान की गई और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गईं. इसके बाद साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ और अन्य पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा. अब पता लगाया जा रहा है कि इसका पिछला रिकॉर्ड क्या था और हथियार की भी जांच की जा रही है.
दीपेंद्र पाठक ने आगे कहा कि, अब तक 24 लोग पकड़े जा चुके हैं जिसमें दो नाबालिग भी हैं. जहां तक जांच के नतीजे का सवाल है अभी शुरुआती जांच है किसी भी नतीजे पर आना उचित नहीं होगा. इन्वेस्टिगेशन एक प्रोफेशनल तरीके से चल रही है, मैं ये कहना चाहूंगा कि जो लोग इनोसेंट हैं और जो लोग इसमें शामिल नहीं थे, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन ऐसे लोग जिन्होंने सिचुएशन को खराब किया है, पत्थर चलाएं हैं, बोतल चलाई हैं, तलवार चलाई हैं, गोलियां चलाई हैं और अटैक किया है माहौल को खराब किया है उनको बख्शा नहीं जाएगा.
शोभायात्रा को नहीं मिली थी परमिशनशोभायात्रा की इजाजत को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसे लेकर स्पेशल सीपी ने बताया कि, जहांगीरपुरी क्षेत्र में ऐसी शोभायात्रा निकलती रही है, इसके लिए एक ट्रेडिशनल रूट रहा है. 16 तारीख को 3 शोभायात्रा निकली हैं, दो शोभायात्रा जिनकी 11:00 और 1:00 बजे की टाइमिंग थी, उनकी एप्लीकेशन 25 मार्च और 31 मार्च को आ चुकी थी. जिसके बाद इन्हें परमिशन दी गई थी. लेकिन जो तीसरी शोभायात्रा निकाली गई उसकी एप्लीकेशन 1 दिन पहले 15 तारीख की शाम में आई और इसके लिए परमिशन नहीं दी गई थी. क्योंकि मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और निकल रहे थे तो जो पुलिस का फोर्स था पूरा दिया गया. जब हालात बिगड़े तो वहां पर पुलिस एक दीवार की तरह इनके बीच में खड़ी रही.
ये भी पढ़ें -
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में फिर पथराव, मौके पर RAF तैनात, पुलिस ने कहा- ये मामूली घटना