Hanuman Jayanti 2023: राजधानी समेत देश के कई राज्यों में 30 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा की खबर आई थी. अब 6 अप्रैल को हनुमान जयंती से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में विश्व हिंदू परिषद ने शोभायात्रा निकालने का आह्वान किया है.
विश्व हिंदू परिषद ने (VHP) ने दिल्ली पुलिस से शोभायात्रा निकालने के लिए परमिशन भी मांगी गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2 ग्रुपों ने जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आयोजकों को परमिशन देने से मना कर दिया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामदिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. पुलिस इलाके में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिटरी फ़ोर्स के जवान पेट्रोलिंग कर रहे है. इसके अलावा बाइक से भी पेट्रोलिंग की जा रही है. जहांगीरपुरी इलाके के लिए भी पुलिस एकदम सतर्क है. पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर ही जहांगीरपुरी में दंगे हुए थे. इसके पहले जहांगीरपुरी में रामनवमी शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई थी, लेकिन फिर भी जुलूस निकाला गया था.
रामनवमी पर हुई थी हिंसा देश भर में 30 मार्च को रामनवमी का अवसर मनाया गया था जिस दौरान कई राज्यों में हिंसा देखने को मिली थी. 30 मार्च को गुजरात के वडोदरा में फतेहपुरा इलाके में रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया. इसके अलावा बंगाल के हावड़ा में भी रामनवमी जुलूस पर पथराव किया गया और वाहनों में अगजनी भी की गई. हालांकि 30 मार्च के बाद भी निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव हुआ था.
ये भी पढ़ें:
'नपुंसक सरकार', संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- बदले की भावना से काम कर रहा महाराष्ट्र का गृह मंत्रालय