Heavy Rainfall in Delhi-NCR: भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ली है. दक्षिण भारत में पहले से कहर बरपा रही आंधी-बारिश ने अब देश की राजधानी दिल्ली और NCR की ओर अपना रुख कर लिया है. बुधवार (21 मई, 2025) को दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम में आए भयानक बदलाव के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो गया.
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण कम से कम 10 उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया है, जबकि शाम 7:45 बजे से 8:45 बजे के बीच 50 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं हैं. वहीं, जिन 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है, उनमें से अधिकांश को जयपुर भेजा गया और एक फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया है.
विंड शीयर के कारण उड़ानों पर पड़ा असर
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा, विंड शीयर के कारण उड़ानों पर ज्यादा असर पड़ा था. विंड शीयर विमान के उड़ान की दिशा के विपरीत तेज हवा चलने और भारी बारिश के कारण आई समस्या को कहा जाता है. ऐसी खराब मौसमी स्थिति में विमानों का टेक-ऑफ और लैंडिंग दोनों काफी प्रभावित होते हैं.
79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अधिकरियों ने कहा कि बुधवार (21 मई, 2025) की रात लगभग 8 बजे हवा की अधिकतम रफ्तार 79 किलोमीटर प्रति घंट दर्ज की गई है. इसके अलावा पालम में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि पालम में शाम 7:30 बजे जहां तापमान 37°C था, वहीं रात 8:30 बजे तक यह घटकर 23°C हो गया.
एक विमान ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिंग
उल्लेखनीय है कि बुधवार (21 मई) को दिल्ली से श्रीनगर जा रही एक फ्लाइट को उड़ान के दौरान टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिसके कारण विमान की शाम करीब 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. टर्बुलेंस के कारण विमान की नाक क्षतिग्रस्त गई. इस विमान में 220 से अधिक यात्री सवार थे.