Delhi: सफदरजंग अस्पताल केस पर दिल्ली सरकार सख्त, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सिस्टम को पारदर्शी बनाने का दिया निर्देश
Delhi News: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "केजरीवाल सरकार के लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता का क्षेत्र है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

Health Minister Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पैसे लेकर इलाज करने के रैकेट का खुलासा होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार (31 मार्च) को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कई अस्पतालों के एमडी और एचओडी के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने अधिकारियों से अस्पतालों में सिस्टम को पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा न देने का सख्त आदेश दिया. भारद्वाज ने अस्पतालों के प्रबंधनों को निर्देशित करते हुए कहा, "सभी अस्पताल अपने रेट कॉन्ट्रैक्ट जल्द से जल्द रिन्यू करें, ताकि मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके. साथ ही सर्जरी के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े."
अस्पताल प्रबंधनों को जारी किया निर्देश
इसके अलावा उन्होंने कहा, "मरीजों को किसी रिश्वत के आधार पर नहीं, बल्कि उन्हें पंक्ति और बीमारी की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकता के अधार पर इलाज दिया जाए." दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों के प्रबंधनों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अस्पताल अपने रेट कॉन्ट्रैक्ट जल्द से जल्द रिन्यू करें, ताकि मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके.
अस्पतालों को रजिस्टर मेंटेन करने की सलाह
उन्होंने कहा, "सभी अस्पताल प्रबंधन मरीजों के इलाज से संबंधित अपना रजिस्टर मेंटेन करें, जिसमें मरीज का नाम, अस्पताल में पहले दिन आने की तिथि और सर्जरी की तिथि सहित पूरी जानकारी हो. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि मरीजों को अस्पताल क्यू के आधार पर ही इलाज मिल रहा है." भारद्वाज ने कहा, "केजरीवाल सरकार के लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता का क्षेत्र है. इसलिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
सफदरजंग अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार
उन्होंने कहा, "अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. हमारा उद्देश्य दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना है." बैठक के दौरान एलएनजेपी ,एलबीएच अस्पताल, जीटीबी , जीबी पंत अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के विभिन्न विभागों के एचओडी मौजूद रहें. बता दें कि सफदरजंग अस्पताल में पैसे लेकर इलाज करने के रैकेट का मामला सामने आया है. सीबीआई ने इस मामले एक डॉक्टर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















