Dry Days in Delhi News: दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आज एक ऑर्डर जारी कर दिल्ली में ड्राई डे की संख्या को घटा दिया है. आबकारी विभाग द्वारा जारी ऑर्डर में कहा गया है कि दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन ही ड्राई डे रहेगा. दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि अब सिर्फ 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही शराब की दुकाने बंद रहेंगी, लेकिन इस ऑर्डर में ये भी लिखा गया है कि इन तीन दिनों के अलावा दिल्ली सरकार अन्य किसी दिन को भी ड्राई डे घोषित कर सकती है.

आबकारी विभाग द्वारा जारी इस ऑर्डर में ये भी कहा गया है कि ड्राई डे में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एल-15 लाइसेंस वाले होटलों में लागू नहीं होगा. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 21 दिन का ड्राई डे हुआ करता था. ड्राई डे का मतलब होता है कि इस दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहती है और दुकाने बंद रहती है, ये दिन अक्सर महापुरुषों की जयंती और धार्मिक त्योहारों के दिन ही रखा जाता है. 

पहले कब-कब होता था ड्राई डे—गणतंत्र दिवसस्वतंत्रता दिवसमहात्मा गांधी जयंतीजन्माष्टमीमहाशिवरात्रिहोलीदिवालीदशहराईदबकरीदक्रिसमसगुड फ्राइडेगुरु नानक जयंतीशहीद दिवसमकर सक्रांतिगुरु रविदास जयंतीस्वामी दयानंद सरस्वती जयंतीडॉ अम्बेडकर जयंतीमहावीर जयंतीगणेश चतुर्थीगणेश विसर्जन

सरकार के इस आदेश के आते ही इस पर बीजेपी ने सवाल खड़े करने भी शुरू कर दिये है. दिल्ली बीजेपी ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि दिल्ली में सभी धर्मों के त्योहारों पर शराब की बिक्री पर रोक होती थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इसे खत्म करके यह साबित कर दिया कि उनके मन में किसी धर्म के प्रति कोई सम्मान नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Punjab Sacrilege Case: पटियाला में काली माता मंदिर में बेअदबी का मामला, जानें सीएम चन्नी और केजरीवाल ने क्या कहा है

ये भी पढ़ें- Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक