दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण के लिए केवल एक दिन की खुराकें ही बाकी रह गयी हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में 1.31 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गयी कोविन पोर्टल के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में टीके की 79,626 खुराकें दी गयीं. 


अब तक दिल्ली में कुल 88,90,766 लोगों को टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं . इनमें से 20,76,571 लोगों को दूसरी खुराकें दी जा चुकी हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में कोविड-19 वैक्सीन की 1 लाख 31 हजार 143 खुराकें दी गयीं, जिसमें से 35 हजार 802 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी. शनिवार की सुबह तक दिल्ली के पास कोवैक्सीन टीके की 2 लाख 50 हजार खुराकें जबकि कोविशील्ड टीके की 63 हजार खुराकें उपलब्ध थीं. बुलेटिन के मुताबिक कोवैक्सीन टीके का इस्तेमाल केवल दूसरी खुराक देने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि इसकी आपूर्ति नियमित नहीं है.


दिल्ली में अब 792 एक्टिव केस


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में अब कोरोना वायरस के 792 एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीज़ों का अभी इलाज चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 100 के नीचे बना हुआ है, जिससे दिल्ली के आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं. सरकार भी आंकड़ों में कमी को देखते हुए हर हफ्ते कोरोना पाबंदियों में नई रियायतों का एलान कर रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.09 फीसदी पर आ गई है. 


ये भी पढ़ें:-


Petrol Diesel 11 July: महंगे तेल से आज जनता को राहत, यूपी-छत्तीसगढ़-नगालैंड में भी पेट्रोल का शतक


मंहगाई पर शिवराज के मंत्री का दार्शनिक अंदाज, बोले- जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है