सावधान: राजधानी दिल्ली में कहर बन कर टूट रहा कोरोना, शवों के लिए कब्रगाह में नहीं बची जगह

एजेंसी Updated at: 01 Jan 1970 05:30 AM (IST)

सेक्रेटरी ऑफ कब्रिस्तान एहले इस्लाम, हाजी मियां फैयाजुद्दीन ने कहा- “कुछ इंतजाम किया जाना चाहिए ताकि कोविड-19 पीड़ितों को आसपास की जगहों पर दफनाया जाए और रिश्तेदारों को यहां पर नहीं आना चाहिए क्योंकि जगह सीमित है.”

NEXT PREV

कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में हालत ऐसी हो गई है कि दफनाने को 2 गज जमीन भी कम पड़ रही है. कोविड-19 से बढ़ती मौतों की संख्या के चलते राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ के पास सबसे बड़ी कब्रगाह में अब जगह ही नहीं बची है. पूरे मामले का प्रबंधन कर रहे एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात बताई. एनसीआर के बाकी जगहों से भी कोरोना से मौत के बाद दफनाने के लिए शवों को यहां पर लाया जाता है.


सेक्रेटरी ऑफ कब्रिस्तान एहले इस्लाम, हाजी मियां फैयाजुद्दीन ने कहा- “कुछ इंतजाम किया जाना चाहिए ताकि कोविड-19 पीड़ितों को आसपास की जगहों पर दफनाया जाए और रिश्तेदारों को यहां पर नहीं आना चाहिए क्योंकि जगह सीमित है.” उन्होंने बताया कि प्रबंधन समिति दिल्ली सरकार को इस बारे में लिखेगी ताकि शहर में कोविड-19 से होने वाली मौतों को यहां के कब्रगाह में ना लाना सुनिश्चित किया जाए.



कब्रगाह प्रबंधन को इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि उसे पड़ोस के शहर जैसे गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ से इलाज के लिए दिल्ली लाए गए कोरोना मरीजों की अगर मौत होती है तो उन्हें यहीं पर दफनाने के लिए लाया जाता है.- फैयाजुद्दीन ने कहा
 उन्होंने आगे बताया, कल हमने खुद यहां पर एक अस्पताल में कोविड-19 से हुई मौत के मरीज को दफनाने के लिए जगह दी. हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन असली मुद्दा जगह का है.


दिल्ली में हर घंटे कोरोना से 5 की मौत


राजधानी दिल्ली कोरोना का कहर झेल रही है और हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि यहां हर घंटे में पांच लोग कोविड-19 से अपनी जिंदगी की जंग हार रहे हैं. कल दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 121 लोगों की मौत हुई और इस आंकड़े के मुताबिक हर घंटे में पांच लोग काल के गाल में समा गए हैं. स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खासा चिंतित हैं और यहां मास्क न पहनने पर पिछले हफ्ते जुर्माना भी बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है जो पहले 500 रुपये था.


बीते 24 घन्टे में 121 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से 100 से ज़्यादा मौत दर्ज की गई हैं. बीते 24 घन्टे में 121 लोगों की मौत हुई है और कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 8512 पर पहुंच गया है.


राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण इस कदर बेकाबू हो गया है कि लगातार चौथे दिन दिल्ली में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. दूसरे दिन भी 24 घंटे में 121 लोगों ने दम तोड़ा है. पिछले दस दिनों में एक हजार से ज्यादा लोगों ने राजधानी में जान गंवाई है और इस हिसाब से एक दिन में 100 मौत का औसत सामने आया है.


ये भी पढ़ें: Explained: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, हर घंटे में हो रही हैं पांच मौत, आंकड़ों की जुबानी जानें बेकाबू हालात 
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.