नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरू गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती पर कल छुट्टी रखने को मंजूरी दे दी जिससे दिल्ली सरकार के कार्यालय कल बंद रहेंगे.
सिखों के दसवें गुरू की जयंती कल पूरे देश में मनाई जा रही है और पटना साहिब में विशेष उत्सव का आयोजन हो रहा है जहां उनका जन्म हुआ था.
दिल्ली सरकार ने हाल में उपराज्यपाल कार्यालय को एक फाइल भेजी थी और इस अवसर पर छुट्टी की घोषणा करने का आग्रह किया था.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गुरू गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती पर उपराज्यपाल ने कल छुट्टी की मंजूरी दे दी है.’’ पदभार ग्रहण करने के बाद दिल्ली सरकार का यह पहला प्रस्ताव है जिसे अनिल बैजल के कार्यालय ने मंजूरी दी है.
इस हफ्ते की शुरूआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटना जाकर तख्त हरमंदिर साहिब में मत्था टेका था.