नई दिल्ली: दिल्ली में शराब बिक्री के लिए दिल्ली सरकार ने अब टोकन सिस्टम शुरू किया है. मतलब अब घर बैठे दारू की बुकिंग कर सकते हैं. शराब की कीमत 70 फीसद बढ़ाने के बाद भी दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए फैसला लिया गया है.

Continues below advertisement

दिल्ली में ई टोकन से शराब के लिए आपको www.qtoken.in साइट पर जाना होगा. वेब लिंक पर अपने सरकारी पहचान पत्र का नाम और पहचान पत्र का नंबर देना होगा. इसके बाद अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा.

अपने नजदीकी दुकान का नाम और पता भी आपको देना होगा. इसके बाद आपको एक टोकन मिल जाएगा. शराब खरीदने का समय भी टोकन में लिखा होगा. मतलब तय वक्त पर आप शराब की दुकान पर जा सकते हैं.

Continues below advertisement

इसका फायदा क्या होगा?

एक घंटे में एक दुकान के 50 टोकन ही जारी किए जाएंगे. आपको लंबी लाइन से मुक्ति मिलेगी, सामाजिक दूरी का पालन भी होगा. टोकन वालों की लाइन अलग होगी, बिना टोकन वालों की लाइन अलग होगी.

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते सोमवार से शराब बेचने की अनुमति दी थी. मंगलवार से शराब के दामों में 70 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी गई. इसके बावजूद शराब की दुकानों पर लोग इकट्ठा हो रहे हैं, लंबी-लंबी लाइनें लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

e-शिखर सम्मेलन: कोरोना संकट और इकॉनमी पर चर्चा के लिए जुड़ेंगे दिग्गज, सुबह 11 बजे से देखें लाइव