राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना अब पूरी तरह से भयावह रूप ले चुका है. बुधवार को यहां पर रिकॉर्ड 17 हजार से ज्यादा मामले आए. कोरोना संक्रमण की इस बेकाबू रफ्तार के बीच दिल्ली के प्राइवेट होटल को डीडीएमए एक्ट के तहत अस्पतालों से लिंक कर उनमें कोविड-19 मरीजों के लिए बेड्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कौन से होटल को किस अस्पताल से दिल्ली में लिंक किया जाएगा यह फैसला जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की तरफ से लिया गया है.


दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी सर्कुलर में यह कहा गया है कि कोई भी फाइव स्टार होटल से लिंक्ड हॉस्पिटल कोविड-19 मरीज से एक दिन में 5 हजार रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकते हैं. इसमें खाने-पीने से लेकर डॉक्टर और नर्स की सेवाएं शामिल रहेंगी. जबकि, फोर स्टार और थ्री स्टार होटल किसी भी स्थिति में 4 हजार रुपये से ज्यादा एक दिन का चार्ज नहीं कर सकता है.


दिल्ली सरकार ने 23 प्राइवेट अस्पतालों के साथ होटलों बैंक्वेड हॉल को जोड़ा है ताकि अस्पतालों में बेड्स की संख्या में इजाफा हो और मरीजों के लिए बेड्स उपलब्ध हो सके. ये हैं-


 


1-सेंट्रल दिल्ली- गंगा राम से जुड़े जो होटल और वैक्वेट हॉल होंगे वो हैं-


a-होटल जिग्नेश, करोल बाग


b-गोल्डेन मोमेंट बैंक्वेट हॉल, अजमख खां रोड, करोल बाग


c-होटल सिटी इंटरनेशनल, करोलबाग


d-होटल मेट्रो हाइट्स, करोलबाग


 


2-सेंटल दिल्ली- बीएल कपूर के साथ जुड़े जो होटल होंगे वो हैं-


a-होटल पित्राशीष पीआरएम, करोल बाग


b-राज वाटिका बैंक्वेट हॉल, करोल बाग


c-होटल जेपी सिद्धार्थ, पूरा रोड


3-ईस्ट दिल्ली- धर्मशिला अस्पताल से जिन होटलों को जोड़ा गया वे हैं-


फ्रेजर सुइट्स, मयूर विहार


4-ईस्ट दिल्ली- मेट्रो प्रीत विहार से जुड़ा बैंक्वेट होंगा- क्रिस्टल बैंक्वेट, लक्ष्मी नगर


5-न्यू दिल्ली- मैक्स शालीमार बाग से जुड़ा होटल होगा- कास्पा होटल


6-न्यू दिल्ली- जयपुर गोल्डन से जुड़े होटल है- होटल एलए


7-न्यू दिल्ली- सरोज सुपर स्पेशियलिटी से जुड़े बैंक्वेट- सेवेन शी होटल एंड बैंक्वेट हॉल


8 न्यू दिल्ली- फोर्टिस शालीमार बाग से जोड़ा गया- क्राउन प्लाजा होटल


9-साउथ दिल्ली- पुष्पावति सिंहानिया हॉस्पिटल से जोड़ा गया- होटल काउंटी इन (रूम नंबर-57)


10-साउथ दिल्ली- मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल से जोड़ा गया- सेविएट होटल, साकेत


11- साउथ दिल्ली- होली फैमिली से जोड़ा गया- सूर्या, न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी


12-साउथ दिल्ली- अपोलो हॉस्पिटल- क्राउन प्लाजा, ओखला फेज-3


13- साउथ दिल्ली- मूलचंद हॉस्पिटल- से जोड़ा गया होटल पार्क इन रेडिशन, लाजपतनगर


14-साउथ दिल्ली- विमहंस से जोड़ा गया- केरोन होटल, लाजपत नगर


15-साउथ दिल्ली- मणिपाल होटल- होटल आईटीसी वेलकम, सेक्टर-10, द्वारका


16-साउथ दिल्ली- वेंकटेश्वर- से जोड़ा गया अजिजा बैंक्वेट, कपासहेड़ा


17-साउथ दिल्ली- माता चानन देवी से जोड़ा गया आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल, जनकपुरी और अजिजा बैंक्वेट हॉल, कसपाहेड़ा


18-साउथ दिल्ली- आकाश हॉस्पिटल से जोड़ा गया- कुंदन बैंक्वेट हॉल, कपासहेड़ा


19-साउथ दिल्ली- आयुष्मान हॉस्पिटल से जोड़ा गया- कुंदर बैंक्वेट हॉल, कपासहेड़ा


20- वेस्ट दिलली- महाराजा अग्रसेन पंजाबी बाग हॉस्पिटल से जोड़ा गया- रेडिशन ब्लू होटल, पश्चिम विहार


21- वेस्ट दिलली- बालाजी एक्शन हॉस्पिटल से जोड़ा गया- होटल एस. के. प्रीमियम, हरिनगर


22-वेस्ट दिल्ली- कालरा हॉस्पिटल से जोड़ा गया- होटल सिग्नेचर गार्ड


23- वेस्ट दिल्ली, सहग न्यू से जोड़ा गया- पंजाब बाग क्लब एंड होटल स्विफ्ट, होटल वाटर फॉल, होटल देव पैलेस


सर्कुलर में आगे कहा गया है कि कोविड होटल में रहने के दौरान अगर मरीज की हालत अगर ज्यादा बिगड़ती है तो उस होटल से लिंक्ड अस्पताल में मरीज को भर्ती करना होगा. नियमों के मुताबिक, संबंधित अस्पताल को उस लिंक्ड होटल में पर्याप्त संख्या में नर्स और डॉक्टरों की तैनाती करनी होगी. इसके साथ ही, हॉस्पीटल को उस संबंधित कोविड होटल में मरीजों की आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन के सिलिंडर की सप्लाई करनी होगी.


इसके साथ ही, लिंक्ड हॉस्पीटल की तरफ से उस होटल में सभी उपकरण जैसे- पीपीई किट्स, एन-95 मास्क, ग्लव्स, दवाईंया और अन्य साजो-सामान मुहैया कराना पड़ेगा. मरीजों से चार्ज लिंक्ड हॉस्पीटल की तरफ से किया जाएगा और वह हॉस्पीटल होटल को भुगतान करेगा. इसके अलावे लिंक्ड हॉस्पीटल अपने खर्च पर वहां आवश्यकता अनुसार और ज्यादा डॉक्टरों और नर्सों की तैनाती कर सकते हैं.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को यह दोहराया कि कोरोना की स्थिति का लॉकडाउन समाधान नहीं है और लोगों को उन्होंने सलाह दी कि  बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें. कोविड-19 नियमों का पालन करें और एक जगह ज्यादा लोग ना जुटें. हालांकि, उन्होंने दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना केस पर चिंता जताते हुए कहा कि हर दिनों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, राष्ट्रीय राजधानी में इसमें कोई कमी नहीं आ रही है.