AAP vs BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. अरविंद केजरीवाल की पंजाब के विधायकों के साथ अहम बैठक को लेकर बीजेपी सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने तंज कसते हुए कहा कि "AAP में भगदड़ मचने वाली है."
योगेंद्र चांदोलिया ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि "जो नेता खुद को बड़ा नेता समझते थे वो अब अपनी ही पार्टी को संभाल नहीं पा रहे हैं." उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ये कहना कि "उन्हें हराने के लिए नरेंद्र मोदी को दूसरा जन्म लेना पड़ेगा" अब पूरी तरह गलत साबित हो चुका है. चांदोलिया के अनुसार दिल्ली की जनता ने बीजेपी को स्पष्ट जनादेश देकर AAP की गलत नीतियों को नकार दिया है.
पंजाब में AAP की सरकार संकट में?
बीजेपी सांसद ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की स्थिति भी डांवाडोल हो रही है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान को अब ये अहसास हो रहा है कि जो नेता दिल्ली में अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत नहीं रख पाए वो पंजाब सरकार कैसे चला पाएंगे. चांदोलिया के मुताबिक "AAP के विधायकों में असंतोष बढ़ रहा है और पार्टी में जल्द ही भगदड़ देखने को मिलेगी."
AAP के खरीद-फरोख्त के आरोपों को बीजेपी ने किया खारिज
आप की ओर से लगाए गए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चांदोलिया ने कहा कि "इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. अगर ऐसा होता तो AAP को ठोस सबूत देने चाहिए थे. फोन कॉल डिटेल्स और लेन-देन की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया." उन्होंने आम आदमी पार्टी पर झूठ और धोखाधड़ी की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली की जनता ने AAP के भ्रष्टाचार को पहचान लिया है.