दिल्ली चुनाव: सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोक जनशक्ति पार्टी, पानी के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव
प्रशांत, एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2020 04:34 PM (IST)
एलजेपी ने ऐलान किया कि दिल्ली में लोगों को पीने के साफ़ पानी के सवाल पर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी. काली पांडे ने दावा किया कि जिस तरह से जांच में दिल्ली का पानी सबसे दूषित पाया गया उसको लोगों के सामने भी रखा जाएगा.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी और पूर्व सांसद काली पांडे ने इस बात का ऐलान किया. पार्टी ने चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. एबीपी न्यूज़ ने इस बात की जानकारी पहले ही दी थी कि एलजेपी दिल्ली में भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी पार्टी पार्टी ने ऐलान किया कि दिल्ली में लोगों को पीने के साफ़ पानी के सवाल पर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी. काली पांडे ने दावा किया कि जिस तरह से जांच में दिल्ली का पानी सबसे दूषित पाया गया उसको लोगों के सामने भी रखा जाएगा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 2 महीनों से पानी के मुद्दे पर आमने सामने हैं. पासवान के ही मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय मानक ब्यूरो की जांच में दिल्ली के अपनी को बड़े शहरों में सबसे दूषित पाया गया था. उसके बाद केजरीवाल और पासवान ने जमकर एक दूसरे पर हमला किया था. बता दें कि दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 फरवरी हो होगी. दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव: किस्मत आजमाने को तैयार लालू यादव की पार्टी