नई दिल्ली: लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता, पूर्व मंत्री और वर्तमान मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार शेलेंद्र कुमार के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से विकास को ध्यान देकर वोट देने की अपील की.

ललन सिंह के साथ बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार, बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय प्रसाद और जेडीयू नेता पूर्व विधायक राहुल शर्मा और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से अपील की कि विकासशील बिहार के विकास के पैमाने को ध्यान में रख नीतीश कुमार और पीएम मोदी की नीतियों के समर्थन में बुराड़ी और दिल्ली के उत्थान के लिए शैलेन्द्र कुमार को वोट करें.

बता दें आठ फरवरी को दिल्ली का भविष्य इवीएम में कैद हो जाएगा. बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या लगभग 40 फीसदी है जो कि बुराड़ी विधानसभा के भविष्य निर्धारण में अहम भूमिका अदा करते हैं. साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी 40 फीसदी है जिनमें से ज्यादातर शिक्षित हैं. बिहार में महिला वर्ग जेडीयू का कोर वोटर माना जाता है और इन्हें अपने पक्ष में करने के लिए जेडीयू यहां भी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. बिहार में नीतीश कुमार द्वारा महिला समृद्धि और उत्थान के लिए निरंतर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सांसद ने केजरीवाल सरकार से सवाल किया कि क्या बसों में टिकट मुफ्त कर देने भर से महिलाओं का विकास होगा.

इसके अलावा बिजली पानी को लेकर भी ललन सिंह ने केजरीवाल सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, "बिहार से सीखिए जहां नीतीश कुमार ने जल संकट को ध्यान में रखते हुए जल जीवन हरियाली योजना से जनता को जागरूक कर भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में एक पहल की है. यहां दिल्ली में जबकि ग्राउंड वाटर लेवल जीरो है केजरीवाल ने सुध तक नहीं ली. नतीजा यह है कि दिल्ली के नागरिकों को पीने योग्य पानी तक उपलब्ध नहीं हो रहा है. लोग गंदा पानी इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं जो कि अमानवीय है.

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल ने बिहार के लोगों को अपमानित किया है, सबक सिखाएगी जनता - सुशील कुमार मोदी दिल्ली चुनाव: AAP पार्षद रिंकू माथुर, प्रजापति समाज की अध्यक्ष आरती प्रजापति ने थामा बीजेपी का दामन