Virender Kumar Narwal Murder: दिल्ली के द्वारका इलाके में वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल (Virender Kumar) की गोली मार कर शनिवार (1 अप्रैल) की शाम हत्या कर दी गई. मणिपाल अस्पताल के सामने शाम लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. 

पुलिस का कहना है कि  एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. पुलिस ने आगे बताया कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पता लगाया जा रहा है कि वकील वीरेंद्र कुमार की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी. वीरेंद्र  नरवाल सेक्टर 12 द्वारका के रहने वाला था. 

पुलिस ने क्या बताया? पुलिस का कहना है कि हमलावर बाइक पर सवार थे.  हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है. वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल अपनी एर्टिगा कार में थे. वो  द्वारका सेक्टर 1 पर स्थित रेड लाइट से गुजर रहे थे और इसी दौरान उन्हें मार दिया गया. इसके तुरंत बाद गोली मारने वाला फरार हो गया. पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वकील वीरेंद्र कुमार पर पहले भी जानलेवा हमला किया जा चुका है, ऐसे में शक है कि उनकी हत्या आपसी दुश्मनी को लेकर की गई है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का कोई कारण नहीं बताया लेकिन आगे की जांच जारी है. वहीं वीरेंद्र की परिवार की ओर से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. पहली घटना नहीं है जहां कि दिनदहाड़े किसी को मार दिया गया हो. हाल ही में एएसआई  शंभू दयाल (ASI Shambhu Dayal) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. 

ये भी पढ़ें- Shastri Park Fire: दिल्ली में मच्छर मारने वाले कॉइल से कैसे भड़की मकान में आग, चश्मदीदों ने बताई खौफनाक हादसे की आंखों-देखी