नई दिल्लीः शहर में पीने योग्य पानी की शुद्धता को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच  विवाद और बढ़ सकता है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की प्राथमिक जांच में पाया गया है कि पानी पीने के लायक नहीं है. पानी के ये सभी नमूने दिल्ली जल बोर्ड और एनडीएमसी इलाके के अलग-अलग जगहों से सैंपल इकठ्ठा किए गए थे. इन नमूनों में कई तरह की कमियां देखने को मिली. प्राथमिक जांच में ज्यादातर नमूनों का गंध मानक से काफी नीचे हो गया है.

एसिड और पीएच की मात्रा मानक से ज्यादा

पानी में एसिड और पीएच (pH) की मात्रा मानक से कहीं ज्यादा पाई गई है. कुछ नमूनों में हार्ड वाटर भी पाया गया है. हालांकि सरकारी सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि फिलहाल ये बातें केवल प्राथमिक जांच में सामने आई हैं. पानी के नमूनों को विस्तृत जांच के लिए अब मुम्बई के लैब में भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने में करीब 15 दिन लग सकते हैं.

13 जगहों से लिए गए थे नमूने

पानी के ये नमूने कुल 13 जगहों से लिए गए थे. इनमें 11 नमूने दिल्ली जल बोर्ड के इलाकों से थे जबकि बाकी के 2 नमूने एनडीएमसी यानि नई दिल्ली के इलाकों से लिए गए थे.

सूत्रों ने दावा किया ये नमूने किसी पहले से तय जगह से नहीं उठाए गए थे. चौंकाने वाली बात ये है कि आमतौर पर वीआईपी समझे जाने वाले एनडीएमसी इलाके के नमूने भी पूरी तरह शुद्ध नहीं पाए गए हैं.

केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने

विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में पानी पीने लायक नहीं है. उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पासवान की बात को खारिज़ कर दिया.

केजरीवाल को जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का साथ मिला. शेखावत ने पासवान के उलट दिल्ली के पानी को यूरोपीय स्तर का बता दिया. केजरीवाल ने तुरंत शेखावत को धन्यवाद भी दिया.

भारतीय मानक ब्यूरो की जांच रिपोर्ट के बाद ये विवाद और बढ़ने वाला है क्योंकि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पहले से ही पानी को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हुए हैं.

3 अक्टूबर को बुलाई गई है बैठक

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 3 अक्टूबर को दिल्ली में पीने के पानी की शुद्धता को लेकर एक बैठक बुलाई है. बैठक में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा भारतीय मानक ब्यूरो, दिल्ली जल बोर्ड और एनडीएमसी के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

बैठक में पीने के पानी की शुद्धता के अलावा पानी की शुद्धता का एक तय मानक तैयार करने की सम्भावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी.

400 दुकानों और 70 मोबाइल वैन के जरिए 28 सितम्बर से प्याज़ बेचेगी दिल्ली सरकार, जानिए क्या रहेंगे रेट

भारत की विचारधार का आधार 'वसुधैव कुटुम्बकम', जबकि पाकिस्तान का आतंकवाद- संबित पात्रा