Omicron Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के हैं. साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है.

जैन ने कहा, ‘‘तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रोन’ की पुष्टि हुई है. आज करीब 4000 नए मामलों की पुष्टि हो सकती है. संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है. यह बुलेटिन रिपोर्ट सोमवार शाम जारी की जाएगी.''

उन्होंने कहा, ''दिल्ली में जब से ओमिक्रोन आया है तब से तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं. लोगों में बहुत मामूली लक्षण है. मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं. दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है.''

पिछले कुछ दिनों के आंकड़े

02 जनवरी- 319401 जनवरी- 271631 दिसंबर-  179630 दिसंबर- 131329 दिसंबर- 92328 दिसंबर- 49627 दिसंबर- 33126 दिसंबर- 29025 दिसंबर- 24924 दिसंबर- 18023 दिसंबर- 11822 दिसंबर- 12521 दिसंबर- 102

कोरोना की स्थिति को लेकर रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उपचाराधीन मामलों की संख्या 29 दिसंबर, 2021 को करीब 2,000 रहने के बाद एक जनवरी को करीब 6,000 हो गई, लेकिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या इस दौरान घटी. उन्होने कहा कि 29 दिसंबर, 2021 को 262 बिस्तरों पर लोग भर्ती थे, लेकिन एक जनवरी को यह संख्या महज 247 थी.

केजरीवाल ने कहा कि नये स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, केवल 82 ऑक्सीजन बेड पर मरीज हैं और 99.72 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले तीन दिनों में इस संख्या में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है, जिसका मतलब है कि किसी नए मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है. जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार ऐसे 37 हजार बिस्तर के लिए तैयार है.”

चुनाव आयोग ने पांच चुनावी राज्यों को लिखा पत्र, कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश