Delhi COVID 19: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली में रोजाना 1 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1083 नए मामला सामने आए, जबकि कोरोना से 1 मरीज की मौत भी हुई है. 


लगातार बढ़ रहे हैं आंकड़े
राजधानी दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे के आंकड़े सामने आए हैं. जिनमें पिछले कुछ दिनों की ही तरह नए मामले 1 हजार के आंकड़े को छूते दिखे. वहीं पॉजिटिविटी रेट 4.48 फीसदी तक पहुंच चुका है. दिल्ली में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3975 पहुंच चुकी है. वहीं कुल 80 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी सभी को होम आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है.  


देश में कोरोना के आंकड़े 
देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,593 नए मामले सामने आए, इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,57,545 पर पहुंच गई, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 15,873 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 44 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.


आंकड़ों के अनुसार, कोविड से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.


ये भी पढ़ें - 


Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा के खिलाफ लगाया गया राजद्रोह, शिवसैनिकों के खिलाफ भी कार्रवाई - 6 कार्यकर्ता गिरफ्तार


कोरोना के केसों ने बढ़ाई चिंता, कोविड के बढ़ रहे मामलों पर पीएम मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक