नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में करीब साढ़े तीन महीने बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1904 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 13 दिसंबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 1984 केस सामने आए थे. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 11 हज़ार 12 तक जा पहुंचा. दिल्ली में अब संक्रमण की दर 2.77 फीसदी हो गई


इन नए मामलों के साथ ही अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6 लाख 59 हज़ार 619 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1 हज़ार 411 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं. अब राज्य में ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 6 लाख 40 हज़ार 575 हो गया है. एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 8 हजार के पार चली गई है. फिलहाल राज्य में 8 हज़ार 32 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से 4 हज़ार 639 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं.


बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही दिल्ली में रिकवरी दर घटकर 97.11 फीसदी हो गई है. कोरोना से मौत की दर 1.67 फीसदी हो गई है. इस वक्त दिल्ली में 1 हज़ार 849 कंटेनमेंट ज़ोन हैं.


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कितने टेस्ट हुए


दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 68 हज़ार 805 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 52 हज़ार 490 आरटी पीसीआर टेस्ट और 16 हज़ार 315 एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 44 लाख 71 हज़ार 835 हो गया है.


नंदीग्राम में ममता बनर्जी का रोड शो, 'अधिकारी परिवार' पर निशाना साधते हुए बोलीं- वो न घर का रहेंगे न घाट के