Delhi Coronavirus Update: राष्ट्रीय  राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप काबू में नज़र आ रहा है. रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण से शहर में कोई मौत नहीं हुई. इस दौरान बीते 24 घंटों में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.


राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी कोविड लहर आने के बाद से यह 19वीं बार है जब एक दिन में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. एक दिन में दिल्ली में 76 हज़ार 634 कोरोना सैंपल की जांच की गई. दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण की दर अब 0.04 पर आ गया है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए थे. जबकि 48 मरीज़ बीमारी से ठीक हुए थे.


25 हज़ार से ज्यादा हुई मौत


दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 392 एक्टिव मरीज़ हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 32 लोग कोरोना से उबरे हैं. अभी तक 14 लाख 12 हज़ार 244 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. हालांकि अब तक कोरोना से 25 हज़ार 80 लोगों की मौत हो चुकी है. 


कब कब नहीं गई किसी की जान


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई.



अरमान कोहली की वजह से बॉलीवुड के बादशाह बने हैं शाहरुख खान, SRK ने खुद बताई वजह


उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, पुलिस ने दर्ज किया केस