नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन का असर लगातार देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 238 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि इतने ही वक्त में कोरोना संक्रमित 24 मरीज़ों की मौत हो गई. आज संक्रमण दर घटकर 0.31 फीसदी पर आ गई.


इन नए मामलों के साथ अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 14,30,671 तक जा पहुंची है. बीते 24 घंटों के दौरान शहर में 504 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे, जिसके बाद अब वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,01,977 हो गई है. मौतों का कुल आंकड़ा 24,772 हो गया है. फिलहाल शहर में 3,922 कोरोना के एक्टिव केस हैं यानी जिनका इलाज किया जा रहा है.


 




पिछले 24 घंटों में कितने टेस्ट हुए


आपको बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 77,112 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है. जिनमें 56000 आरटीपीसीआर टेस्ट और 21,112 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरना टेस्ट की कुल संख्या 2,01,19,290 हो गई है.


आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में 305 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और 44 मरीज़ों की मौत हुई थी. जबकि बुधवार को 337 लोग पॉजिटिव मिले थे और 36 मरीज़ों की मौत हुई थी. इससे पहले मंगलवार को 316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 41 मरीजों की मौत हुई थी और सोमवार को कोविड​​-19 संक्रमण के 231 मामले आए थे और 36 मौतें हुई थी. हीं रविवार को 34 मौतें हुई थी और 381 मामले आए थे.


दिल्ली में अनलॉक शुरू


अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सोमवार से केजरीवाल सरकार ने नई रियायतें दी हैं. जिसमें मॉल के साथ ही सम-विषम आधार पर बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा मेट्रो को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाज़त दी गई है. इससे पहले सरकार ने कंस्ट्रक्शन के काम की इजाजत दी थी.


DGHS Guidelines: क्या पाँच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनना चाहिए, जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस