ED Summons To Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार (18 जनवरी) भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए. ईडी ने उन्हें चौथी बार इस केस में पेश होने के लिए समन भेजा था. हालांकि, पिछले तीन बार की तरह ही इस बार भी केजरीवाल जांच एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे. ईडी के दफ्तर जाने के बजाय मुख्यमंत्री त्यागराज स्टेडियम में आयोजित 'एक्सीलेंस इन एज्युकेशन' अवार्ड के कार्यक्रम में पंहुचे.


इस बात की पहले से ही उम्मीद जताई गई थी कि दिल्ली के सीएम चौथी बार भी ईडी के समन पर उसके दफ्तर नहीं जाएंगे. क्योंकि 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक उनका गोवा में तीन दिवसीय चुनावी दौरा पहले से ही प्रस्तावित था. वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गोवा में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने वाले हैं. हालांकि. उन्होंने इस बार ईडी को एक चिट्ठी भेजी है. इसमें सीएम ने एजेंसी के बार-बार समन भेजने को लेकर सवाल उठाए हैं.


'प्रचार से रोकने के लिए भेजा जा रहा समन'
इस संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए समन भेजा जा रहा है. बीजेपी का मकसद दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार करवाना है. AAP ने दावा किया है कि ईडी ने कहा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह बार-बार समन भेज रही है.


'भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं'
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं, जैसे ही वह बीजेपी में शामिल होते हैं, उनके खिलाफ चल रहे मामलों को बंद कर दिया जाता है. हमने भ्रष्टाचार नहीं किया है, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा.


बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और AAP पर फिर सवाल उठाए. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि सर्दी में अरविंद केजरीवाल के पसीने निकल रहे है. ईडी ने उन्हें चौथा समन भेजा, लेकिन अरविंद केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. उनमें ईडी के सामने पेश होने की हिम्मत नहीं है.


गौरव भाटिया ने कहा कि जिसके डीएनए में आराजकता है वह अरविंद केजरीवाल हैं. अरविंद केजरीवाल जान गए हैं कि उनका भविष्य अंधकार में है. वह बचने वाले नही है. अगर कोई घोटला करोगे तो बख़्शा नहीं जाएगा.


'यह बीजेपी का समन है'
इस मामले में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि जब ईडी का पहला समन सीएम को आया था तब हमने कहा था कि ये ईडी का नहीं बीजेपी का समन है. आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि  ईडी की स्क्रिप्ट बीजेपी दफ्तर में लिखी जाती है. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की 500 से ज्यादा अफसरों ने जांच की, लेकिन उन्हें एक पैसा नहीं मिला. दो साल की जांच के बाद सीएम को समन पर समन भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन ममता बनर्जी की सद्भाव रैली पर रोक से HC का इनकार, BJP की मांग पर कोर्ट ने क्या कहा?