Arvind Kejriwal On Shraddha Murder Case: दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ के खास शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये बेहद जघन्य अपराध है. इस तरह का अपराध किसी भी देश या समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. आरोपी को सख्त सजा देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि ऐसा अपराध करने वाले व्यक्ति को इतनी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई भी ऐसा अपराध करने की सोचे भी तो उसकी रुह कांप उठे.
दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस इस वक्त देश में चर्चा में है. हत्या के इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. श्रद्धा वॉकर नाम की 26 वर्षीय युवती की हत्या का आरोप उसके ब्वॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला (28) पर लगा है. आफताब ने इस हत्याकांड को इसी साल मई के महीने में अंजाम दिया था. हालांकि ये मामला इसी हफ्ते खुला है.
मुंबई में मुलाकात, दिल्ली में मर्डर
श्रद्धा और आफताब की मुलाकात साल 2019 में मुंबई में बंबल एप के जरिए हुई थी. दोनों उस वक्त कॉल सेंटर में काम करते थे. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने लिव-इन में रहने का फैसला किया. हालांकि इस फैसले का युवती के माता-पिता ने विरोध किया. परिवार के विरोध के बावजूद दोनों साथ रहने लगे. इसी साल मई के महीने में दोनों दिल्ली आ गए थे.
शव के किए थे 35 टुकड़े
दिल्ली आने के बाद दोनों ने महरौली के इलाके में मकान किराए पर लिया. दिल्ली शिफ्ट होने के तीन दिन बाद ही आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर दिया था. आफताब ने पुलिस को बताया कि घर खर्च और शादी को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रखा था. अगले 18 दिनों तक वह हर रोज शव के टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था.
आफताब का होगा नार्को टेस्ट
युवती के पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उसके बाद हत्या का ये मामला खुला और आफताब को गिरफ्तार किया गया. बीते दिन ही दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब (Aftab) को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. साथ ही कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट के लिए भी मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें-
Shraddha Murder Case: 'आफताब ने फ्लैट किराये पर लेते समय श्रद्धा को बताया था पत्नी', पुलिस का खुलासा