नई दिल्ली: दिल्ली की 6 साल की मासूम जिंदगी की जंग लड़ रही है. दरिंदगी की शिकार बच्ची की हालत गंभीर है. दो जुलाई को 6 साल की मासूम बच्ची द्वारका में घर के पास खेल रही थी तभी मोहम्मद नन्हे नाम का एक शख्स बच्ची के पास आया, उसे टॉफी दिलाने के बहाने साथ ले गया और पास की झाड़ियों में उसने बच्ची का शोषण किया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. बिलखती बच्ची घिसटकर सड़क तक पहुंची.
बच्ची को पहले गांव वालों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और गांव के लोगों ने मिलकर पहले उसके माता-पिता के बारे में पता लगाया. पता चला कि बच्ची की मां घरों में साफ-सफाई का काम करती हैं और पिता मजदूरी करते हैं.
उस बच्ची को जल्द नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गाय लेकिन जब उसकी हालत ज्यादा खराब होने लगी तो उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया. फिलहाल मासूम सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस दरिंदे की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसका नाम मोहम्मद नन्हे है. वह यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है. उसकी उम्र 24 साल है और तीन महीने पहले ही बुलंदशहर से वह दिल्ली आया था.
वहीं इस वहशियाना हरकत के खिलाफ लोगों का गुस्सा फट पड़ा है. द्वारका इलाके में मंगलवार दोपहर हुई इस वारदात के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया और सख्त सजा की मांग की.
सीएम अरविंद केजरीवाल मिलने पहुंचे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित बच्ची के परिवारवालों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा, '' हम द्वारका में 6 साल की उस लड़की के परिवार को मदद के रूप में 10 लाख रुपये देंगे, जिसका यौन उत्पीड़न किया गया था. मैं डॉक्टरों से मिला, वह अब स्थिर है और खतरे से बाहर है, हम परिवार को एक वकील भी प्रदान करेंगे.''
यह भी देखें