Meeting of MLAs and Councilors: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधायकों और पार्षदों की मीटिंग बुलाई है. बुधवार को विधायकों और पार्षदों की अहम बैठक होनी है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों के रूप में चुने जाने के तुरंत बाद बैठक बुलाई गई है. उम्मीद है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

जानकारी के मुताबित, बैठक सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास में आज शाम 4:30 बजे होगी. मंगलवार (28 फरवरी) को आप विधायक मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा होगी. 

गहलोत और आनंद को मिले सिसोदिया के विभाग 

बता दें कि, दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की ज़िम्मेदारी देने के सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंज़ूरी दे दी. सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से 8 विभाग कैलाश गहलोत को और 10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फ़ैसला किया था और इसकी फाइल एलजी को भेजी थी. 
 
आप नेताओं की गिरफ्तारी के बाद बड़े बदलाव 
 
दरअसल, बीते रविवार (26 फरवरी) को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. पिछले साल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने वाले दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद अब पार्टी में कई बदलाव किए जा रहे हैं.