नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में हर दिन इस महामारी से सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. इस बीच राज्य की केजरीवाल सरकार ने कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 2400 रुपए से घटाकर 800 रुपए कर दी है. हालांकि घर पर जाकर लिए गए नमूनों की कोरोना जांच के लिए 1200 रुपए देने होंगे.


दिल्ली की निजी प्रयोगशालाओं से यह भी कहा गया है कि वे नमूनों की जांच कर रिपोर्ट को ग्राहक (सरकार या व्यक्ति) के साथ साझा करें और नमूने लेने के 24 घंटे के भीतर सभी रिपोर्टों को (आईसीएमआर) के पोर्टल पर अपडेट करें.


जानिए बाकी राज्यों में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत क्या है


बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मार्च में आरटी-पीसीआर जांच के लिए 4500 रुपए की प्राइस कैप लगाई थी, लेकिन दो महीने बाद इसे हटा दिया गया था. इसके बाद आईसीएमआर ने राज्यों को इसके बदले रेट तय करने को कहा था.


कर्नाटक-




  • सरकार की ओर से भेजे गए नमूनों की कीमत 800 रुपए.

  • अगर आप खुद प्राइवेट लैब से जांच कराना चाहते हैं तो 1200 रुपए.

  • घर पर जाकर लिए गए नमूनों की जांच के लिए 1200 रुपए.


केरल-




  • केरल सरकार ने कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 2750 रुपए से घटाकर 2100 रुपए कर दी है.


आंध्र प्रदेश




  • आंध्र प्रदेश में सरकारी और निजी क्लीनिकों में परीक्षण किए गए नमूनों की जांच के लिए एक ही कीमत 750 रुपए है.


तेलंगाना




  • तेलंगाना में भी सरकारी और निजी क्लीनिकों में परीक्षण किए गए नमूनों की जांच के लिए एक ही कीमत है. ये कीमत 2200 रुपए है.

  • घर पर जाकर लिए गए नमूनों की जांच के लिए 2800 रुपए है.


पश्चिम बंगाल




  • पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 2250 रुपए से घटाकर 1500 रुपए कर दी है.


झारखंड




  • झारखंड सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत घटाकर 1050 रुपए कर दी है.

  • रैपिड एंटीजन परीक्षणों की कीमत 500 रुपये रखी गई है.


असम




  • असम में आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत 2200 रुपए है.


मेघालय




  • मेघालय में रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 500 रुपए और आरटी-पीसीआर और Tru-NAT टेस्ट की कीमत 3200 रुपए है.


गुजरात




  • गुजरात में आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत 2200 रुपए है.

  • घर पर जाकर लिए गए नमूनों की जांच के लिए 2000 रुपए है.


राजस्थान




  • राजस्थान सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत 1200 रुपए से घटाकर 800 रुपए कर दी है.


उत्तराखंड




  • उत्तराखंड में आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत 800 रुपए है.


उत्तर प्रदेश




  • उत्तर प्रदेश में आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत 1600 रुपए है.


यह भी पढ़ें-

Coronavirus: देश में पिछले 16 दिनों में आज पांचवीं बार 40 हजार से कम केस दर्ज, कल हुई 482 लोगों की मौत

गले साल से UPI पेमेंट में होने जा रहे ये बदलाव, इन कंपनियों पर पड़ेगा असर