नई दिल्ली: आज दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये दिल्ली का बजट सदन में पेश करेंगे. खास बात ये होगी कि इस बार विधानसभा में बजट पेश करते समय बजट की प्रतियां उनके हाथ में नहीं होंगी. मनीष सिसोदिया टैब से बजट पढ़ेंगे और साथ ही सदन में बैठे सभी मंत्रियों और विधायकों को भी बजट पढ़ने के लिये टैब दिए जाएंगे. मंगलवार सुबह 11 बजे मनीष सिसोदिया का बजट भाषण शुरू होगा.


पिछले वित्त वर्ष में दिल्ली का बजट 65 हज़ार करोड़ का था, सरकारी सूत्रों की मानें तो इस साल 2021-22 के लिए 65 हज़ार करोड़ से अधिक के बजट का प्रस्ताव देखने को मिल सकता है. कोरोना काल के मद्देनजर इस बार बजट में दिल्ली वालों के लिये फ्री वैक्सीन का प्रावधान भी आ सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले चरण में जब आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी तब दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन देने का प्रावधान इस बजट में लाया जा सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी साल जनवरी में दिल्ली वालों को मुफ़्त वैक्सीन देने की तरफ इशारा भी किया था.


इस साल दिल्ली सरकार का बजट 'देशभक्ति बजट' हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में उत्सव मनाया जायेगा. जिसके तहत पूरे 75 हफ्ते तक के समय को देशभक्ति के उत्सव के रूप में मनाया जायेगा. मंगलवार को पेश किये जाने वाले बजट में इसकी घोषणा हो सकती है. देशभक्ति बजट को इंडिया एट 75 के जश्न के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके साथ ही इस महोत्सव में इंडिया एट 100 की कल्पना भी दिल्ली सरकार प्रस्तुत करेगी.


आज़ादी के 75वें साल के अवसर पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. साथ ही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज़ादी के 75वें साल में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अम्बेडकर के प्रेरक जीवन पर दिल्ली सरकार कार्यक्रम आयोजित करेगी. दिल्ली के आसमान को तिरंगे से सजाने का प्लान भी बजट में पेश हो सकता है. जिसके तहत पूरी दिल्ली में कनॉट प्लेस की तरह शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित करने की तैयारी है.


शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च करने वाली केजरीवाल सरकार के इस बजट में नए वर्जन वाला शिक्षा बजट का स्वरूप देखने मिल सकता है. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी अहम घोषणाएं हो सकती हैं. दिल्ली में नए सैनिक स्कूल शुरू किये जाने का प्रस्ताव भी बजट में आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक योग को आम लोगों तक उपलब्ध कराने की योजना के बारे में भी बजट में घोषणा संभव है. बड़े स्तर पर हर मोहल्ले तक योग का प्रचार किया जाने की तैयारी है. साथ ही, आजादी के 100 साल पूरे होने पर साल 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय, सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने का मास्टर प्लान का एलान केजरीवाल सरकार बजट में कर सकती है.


मराठा आरक्षण : SC ने सभी राज्यों से जवाब मांगा, कहा- फैसले का असर पूरे देश पर पड़ेगा