नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते गरीब और शरणार्थियों के लिए भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे लोगों की सहायता के लिए अब तमाम लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के उत्तर पश्चिम जिला उपाध्यक्ष सुनील मित्तल के नेतृत्व में रोहिणी में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों को राशन और खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई. बीजेपी कार्यकर्ता पिछले दो दिनों से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

गौरतलब है कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन की अपील की है. इसके बाद से पूरा देश बंद है. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित रोजाना कमा कर खाने वाला मजदूर तबका हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है. जइसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले में पिछले 2 दिनों से गरीब और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे है.

इस अवसर पर सुनील मित्तल ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर दिल्ली में सभी जगह जरूरतमंद लोगों को दैनिक उपयोग की सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को उनके नेतृत्व में भाजपा वोलेंटियर्स ने रोहिणी में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों के बीच पहुंचकर उन्हें राशन और खाने-पीने की सामग्री वितरित की.

इस मौके पर मदद पाने वाले शरणार्थियों ने मददगारों का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की रोकथाम के लिए जो लक्ष्मण रेखा खींचीं है वे उससे बाहर नहीं जाएंगे. उन्हें खाने की परेशानी तो हो रही है, लेकिन ऐसे कुछ लोग आकर उनकी मदद कर रहे हैं.