Delhi BJP Holika Dahan Protest: दिल्ली बीजेपी सोमवार (6 मार्च) को केजरीवाल सरकार के कथित शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ होलिका दहन करेगी. बीजेपी की ओर से सुबह 11:15 बजे से दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में होलिका दहन किया जाएगा. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के बाहर प्रदर्शन में शामिल होंगे.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी ने आप के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर गिरफ्तार किया था. दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत और दो दिन के लिए बढ़ा दी थी.
बीजेपी कर रही आप के खिलाफ प्रदर्शन
विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सीबीआई को सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को दावा किया कि आप नेता के कथित भ्रष्टाचार का पिटारा धीरे-धीरे खुल रहा है.
"सिसोदिया दोषी नहीं तो डर किस बात का?"
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया ने परिवार के नाम पर 'विक्टिम कार्ड' खेलने की विफल कोशिश की. अगर सभी अपराधी सहानुभूति लेने की कोशिश करते हैं तो न्याय नहीं किया जा सकता है. अगर सिसोदिया दोषी नहीं हैं, तो उन्हें देश के कानून पर विश्वास करना चाहिए, लेकिन अगर वह दोषी हैं तो उनको कोई भी चीज सजा से नहीं बचा सकती है.
बीजेपी ने आप पर लगाए ये आरोप
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आप नेताओं ने सिसोदिया के लिए सहानुभूति हासिल करने और उनकी रिहाई के लिए न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि यह कृत्य निंदनीय था और मुझे यकीन है कि संबंधित एजेंसियां इससे निपटेंगी.
ये भी पढ़ें-