नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के गुरुवार को शुरू हो रहे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. सत्तारूढ़ आप और विपक्षी बीजेपी के विधायक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की विवादित मांग समेत विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे पर हमला कर सकते हैं. विधानसभा का एक दिवसीय सत्र, शीतकालीन सत्र का दूसरा हिस्सा है जो 20 दिसंबर को शुरू हुआ था.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन सदन के पटल पर पांचवें वित्त आयोग की रिपोर्ट रख सकते हैं. विपक्षी बीजेपी विधायकों की योजना सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक की ओर से राजीव गांधी के भारत रत्न को वापस लेने की मांग करने वाले एक प्रस्ताव के मुद्दे को उठाने की है.
युवाओं को जल्द स्मार्टफोन बांटेगी पंजाब सरकार, मिलेगा 12GB डेटा और टॉक टाइम
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी विधायक, पिछली बैठक में सदन द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव से राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के लिए केंद्र से मांग करने वाली बात को हटाने का कड़ा विरोध करेंगे. आप ने कहा कि प्रस्ताव में संशोधन की उसके विधायक की मांग को सदन ने मंजूरी नहीं दी थी.
यह भी देखें