Omicron Cases Increased: देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 650 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के केस महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. देश भर में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों के बीच कई राज्यों ने नए यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. दिल्ली में दर्ज किए गए ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 165 हो गई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 67 ओमिक्रोन के मामले थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में IGI हवाई अड्डे पर आगमन पर पॉजिटिव टेस्ट करने वाले 120 पैसेंजर्स को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.


दिल्ली में दो सप्ताह के भीतर ओमिक्रोन मामले में उछाल दो से तीन प्रतिशत से बढ़कर 25 से 30 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली में एक जीनोम सीक्वेंसिंग लैब है, जो कि INSACOG का हिस्सा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (ILBS) के जीनोम विश्लेषक के मुताबिक ओमिक्रोन के मामले बिना किसी संदेह के बढ़ रहे हैं. दो हफ्ते पहले सीक्वेसिंग सैंपल्स में से 2-3 प्रतिशत ओमिक्रोन के मामले मिल रहे थे, लेकिन अब 25 -30% मामले पॉजिटिव आ रहे हैं. प्रतिशत में बढ़ोत्तरी ज्यादा कड़ी सीक्वेंसिग के वजह से भी हो सकती है. शुरुआत में लैब्स केवल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स की ही सीक्वेसिंग कर रही थीं.


वहीं 27 दिसंबर तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 167 मामलों का पता चला है. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित पाए गए 167 ओमिक्रोन रोगियों में से 91 को एक नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ छुट्टी दे दी गई है.


ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में Biological E करेगी देश की मदद, Booster Dose लाने की तैयारी में लगी कंपनी, जुटा रही है डाटा


ILBS इस वक्त दक्षिणी दिल्ली जिले के हर पॉजिटिव मामले की जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहा है. लैब चार अन्य जिलों के पॉजिटिव नमूनों के एक समूह का भी विश्लेषण करती है. डाटा से यह भी पता चलता है कि राजधानी ने इस बार कोविड के औसत दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सात दिन के मूविंग एवरेज ने दिखाया कि मामले 56 से बढ़कर 199 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 496 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 4 जून के बाद से सबसे ज्यादा हैं, पॉजिटिविटी रेट 0.89 प्रतिशत तक बढ़ गया है. 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded response Action Plan) पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना की सकारात्मकता दर 0.5% से ऊपर रही है. इसलिए हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लेवल- I (येलो अलर्ट) को लागू कर रहे हैं. आगे के लेवल में प्रतिबंधों का स्तर कोविड -19 पॉजिटिविटी रेट, नए मामलों और अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की स्थिति के आधार पर निर्धारित होंगे. प्रतिबंधों को येलो, एम्बर, ऑरेंज और रेड अलर्ट के तहत बांटा गया है. यलो अलर्ट का सबसे निचला स्तर है. वहीं रेड सबसे ज्यादा एहतियाती, जिसमें लॉकडाउन की स्थिति भी बनती है.


ये भी पढ़ें- PM Modi और Amit Shah ने कारोबारी के घर छापे का किया जिक्र, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कही ये बात


क्या खुला क्या बंद


दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान येलो अलर्ट के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. मेट्रो, रेस्टोरेंट, बार 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे.