नई दिल्ली: मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते 187 लोगों की जान चली गई. इस दौरान राज्य में 8,522 नए संक्रमण के मामले सामने आए. हालांकि बीते रोज़ 15,356 लोग कोरोना को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए.


इन नए मामलों के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 15,43,837 तक जा पहुंची है, जिसमें से 12,97,252 मरीज़ पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. महाराष्ट्र में अब कोविड से मौतों का आंकड़ा 40,701 तक चला गया है. फिलहाल राज्य में 2,05,415 एक्टिव केस हैं यानी वैसे मरीज़ जिनका इलाज किया जा रहा है.


दिल्ली में आए 3 हज़ार से ज्यादा मामले
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही. मंगलवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 3,036 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोरोना से इस दौरान 45 लोगों की जान भी चली गई.


दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 24 घंटे के दौरान 2036 लोग कोरोना से रिकवर हुए. अब राज्य में कुल संक्रिमतों का आंकड़ा 3,14,224 तक पहुंच गया है. इनमें से 5854 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी है. अभी तक दिल्ली में 2,86,880 लोग कोरोना से रिकवर कर चुके हैं. फिलहाल 21,490 एक्टिव केस राज्य में मौजूद हैं.


दिल्ली सरकार के मुताबिक मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 11,023 RTPCR/CBNAAT/True Nat टेस्ट किए गए और 43,934 रैपिड एंटिजन टेस्ट हुए. अभी तक राजधानी में 37,14,323 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है.