नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पूरे देश में जश्न का महौल है. इस बीच राजधानी दिल्ली में एक ऑटो ड्राईवर ने अनोखे अंदाज में अपनी खुशी का इजहार किया. वायुसेना की कार्रवाई से गदगद ऑटो ड्राइवर ने आज यात्रियों को फ्री सेवा दी.
मनोज नाम के इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो पर बकायदा फ्री सेवा के पोस्टर भी लगा रखे थे. मनोज ने कहा, ‘’बहुत कुछ तो नहीं कर सकता, लेकिन आज मैं यात्रियों को मुफ्त सेवा दे रहा हूं. मैं खुश हूं. मैं आज कुछ भी चार्ज नहीं कर रहा हूं.’’
मनोज ने अपने ऑटो पर लिखा है, ‘’फ्री...फ्री...फ्री. पुलवामा हमले का बदला लेने की खुशी में आज इस ऑटो में फ्री सेवा. शहीदों को नमन, सेना को प्रणाम और मोदी जी को धन्यवाद.’’
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मारे गए 300 से ज्यादा आतंकी
बता दें कि आज सुबह तड़के पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत के लड़ाकू विमान 12 मिराज 2000 ने आतंकी ठिकाने पर भारी बमबारी की. ऑपरेशन 100 फीसदी कामयाब रहा और भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राईक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के दो आतंकी भाई इब्राहिम अजहर, मौलाना तल्हा सैफ और साले यूसुफ सहित 325 आंतकी मारे गए हैं. इस दौरान जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए हैं.
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में आतंकी हमला किया था. जैश के आतंकी डार ने विस्फोटक से भरी कार को काफिले से टकरा दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस के बाद पूरी दुनिया ने इस हमले की निंदा की थी और पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर भारत के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें-
पुलवामा का बदला: एक क्लिक में जानें पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से लेकर अबतक की सभी बड़ी बातें
पुलवामा का बदला: राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी का एलान- सौगंध खाता हूं, देश नहीं मिटने दूंगा बालाकोट हमले के चश्मदीद ने कहा, लगा आसमान गरज रहा है या भूकंप आ रहा है वीडियो देखें-